SSC CPO Result 2024 Notification : दिल्ली पुलिस में SI और CAPF के लिए SSC CPO रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ssc.gov.in से चेक करें रिजल्ट !
एसएससी सीपीओ परीक्षा में शामिल हुए युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है । जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर में शामिल हुए थे। वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं । इसके अलावा यहां दी गई लिंक से भी डायरेक्ट एसएससी सीपीओ का रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। जो सीएपीएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा । पीईटी/पीएसटी का शेड्यूल आयोग के रीजनल ऑफिस द्वारा तय समय पर आपको बता दिया जाएगा ।
SSC CPO result 2024:
जैसा कि आपको पता है कि एसएससी सीपीओ की परीक्षा 27 जून 28 जून और 29 जून 2024 को था। और इसी के साथ एसएससी सीपीओ परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को 8 जुलाई की शाम 7:00 तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करने का समय दिया था।
हालांकि आरोग्य ने एसएससी सीपीओ का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को सफल किया है उन्हें अभी फिजिकल टेस्ट में शामिल होना पड़ेगा।पीईटी/ पीएसटी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पेपर 2 देना होंगा ।
SSC CPO में पास होने के लिए Minimum Passing Marks :
आईए जानते हैंSSC CPO में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी है, आरोग्य ने बताया कि पेपर एक में पास होने के लिए समान वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक पास होने के लिए जरूरी है। और ओबीसी /ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 25% इसके साथ ही अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20% से पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर एक बार विजिट कर सकते हैं।
SSC CPO 2024 की परीक्षा में इतने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा :
आईए जानते हैं आयोग द्वारा निर्धारित कटऑफ के आधार पर पीईटी/पीएसटी परीक्षा में कुल 7,335 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। और साथ ही कुल 76,278 पुरुष उम्मीदवारों ने पेपर-1 की परीक्षा पास की है। दिल्ली पुलिस के लिए कुल 188 पुरुष ने परीक्षा पास की है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट कर ले।
SSC CPO 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें ?
आईए जानते हैं एसएससी सीपीओ 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें, सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए। इसके बाद आपको होम पेज पर एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 पर क्लिक कीजिए। फिर इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ आएगा उसे ओपन कीजिए उसे पीडीएफ में आपको उम्मीदवारों के परिणाम देखने को मिलेंगे।
इसके बाद आपको पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है।
SSC CPO 2024 का रिजल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करें !
SSC CPO 2024 का रिजल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले सएससी सीपीओ 2024 टियर-1 कट ऑफ के लिए यहाँ क्लिक https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/AppdSICPO2024PreWriteUp2924.pdf करें।
इसके बाद एसएससी सीपीओ 2024 टियर-1 पुरुष उम्मीदवार के लिए यहां https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/LIST-22924.pdf क्लिक करें ।
इसके बाद एसएससी सीपीओ 2024 टियर-1 महिला उम्मीदवार के लिए यहां https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/LIST-12924.pdf क्लिक करें।
इसके बाद एसएससी सीपीओ 2024 टियर-1 डिपार्टमेंटल के लिए यहां https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/LIST-32924.pdf क्लिक करें।
सभी अभ्यर्थियों के अंक अंतिम उत्तर सहित शीघ्र ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्मचारी चयन आयोग SSC CPO भर्ती परीक्षा की मदद से इस साल 4187 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा | जिनमें से 125 पद दिल्ली पुलिस एसआई उम्मीदवारों के लिए, 61 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 4001 पद सीएपीएफ एसआई उम्मीदवारों के लिए हैं।
इसे भी पढ़े : Anant chaturdshi 2024 : इस Anant chaturdshi पर क्या है खास, व्रत और शुभ मुहूर्त और विधि की जानिए पूरी जानकारी !
इसे भी पढ़े :Vande Bhart Sleeper Train, जानिए कब होगी लॉन्च, कितना होगा किराया और किस रूट पर चलेगी ?
इसे भी पढ़े :Paris Paralympics 2024 : भारत में एक बार फिर से अवनि लेखरा ने लाया गोल्ड मेडल, जानिए पूरी जानकारी।