Share Market क्या होता है ? Share Market में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं आएये जानते हैं !

Share Market क्या होता है ?

Share Market में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने की संभावनाएं काफी ज्यादा है,अगर आप सही समय पर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं ,तो आपको काफी अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है | Share Market में ऐसे लोग ज्यादा मुनाफ़ा कमाते हैं जिनको शेयर बाजार के बारे में अच्छी जानकारी होती है,शेयर बाजार में निवेश लोगों को काफी पसंद आता है इसमें कई बार मुनाफ़े के साथ आपको नुकसान की भी संभावना होती है |

Share Market क्या होता है ?

Share Market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कंपनियों की पुंजी जुटाने के लिए कंपनी के शेयर बेचे जाते हैं, पुंजी जुटाने की प्रक्रिया दो चरणों में होती है प्राथमिक और द्वितीयक बाजार में कोई भी कंपनी सबसे पहले उसका IPO आईपीओ लेकर आती है |शेयर मार्केट स्टॉक खरीद- बिक्री करनेवाला एक मंच है। यहां शेयर की खरीद-बिक्री की जाती है। भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हैं।

Types of Share Markets

शेयर बाजार के प्रकार (Types) इस तरह से हैं –

1. प्राथमिक शेयर बाज़ार (Primary Share Market)

कोई भी कंपनी जब स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के लिए आती है तो वह उस कंपनी का आईपीओ (IPO) लेकर आती है जिसको हम इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) बोलते हैं यह पूरी प्रक्रिया प्राथमिक मार्केट में होती है जहां हर कंपनी के शेयर सेल किये जाते हैं जिसमें आईपीओ एप्लीकेशन के जरिए लोग निवेश करते हैं!

2. द्वितीयक बाज़ार (Secondary Market)

आईपीओ आवेदन की प्रक्रिया प्राथमिक बाजार में पूरी हो जाने के बाद सेकेंडरी मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग होती है भारत के प्रमुख दो स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है,जहां पर नए निवेशक शेयर खरीद और बेच सकते हैं |

Share Market में पैसा कैसे लगाएं ?

जब आप किसी कंपनी में निवेश के लिए पैसे लगाते हैं तो आप उस कंपनी के निवेशक कहते हैं | इसको हम शेयर मार्केट में पैसा लगाना कहते हैं | ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना शेयर बाज़ार डीमैट खाता (Share Market Demat Account) ऑनलाइन ओपन करना होगा| डीमैट खाता खोलने के बाद आप कंपनी के शेयरों को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे |

Demat Account खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स 
  • Email ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर 

डीमैट खाता ओपन कहाँ करें ?

डीमैट खाता ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं – 

ANGEL ONE – https://angel-one.onelink.me/Wjgr/a8lsjf3g

UPSTOX – https://upstox.com/open-account/?f=HS0826

Share Market में ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीके –

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बहुत सारे तरीके हैं अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग से शुरुआत करनी है इसके बाद जब आपको इक्विटी मार्केट का अच्छा ज्ञान हो जाए तब आप F&O (FUTURE & OPTION) ट्रेडिंग में जा सकते हैं

Intraday ट्रेडिंग से –

इंट्राडे ट्रेडिंग में मार्केट 9:15 बजे स्टार्ट होता है और 3:30 बजे से पहले आपको आपकी खरीदारी और बिकरी वाली पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना होता है उसी दिन के लिए इसको इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपका ब्रोकर आपको लीवरेज प्रदान करता है जहां पर आपके पूंजी से आप 5 गुना शेयर खरीद सकते हैं

DELIVERY /HOLDING/INVESTMENT ट्रेडिंग से –

डिलीवरी ट्रेडिंग सेगमेंट में आप शेयर को आज खरीदते हैं और उसी शेयर को आप लम्बे समय के लिए होल्ड रख सकते हैं जब आपको अच्छा मुनाफ़ा मिलता है तब आप उसमें मुनाफ़ा बुक करते हैं को इसको डिलीवरी ट्रेडिंग कहते हैं | डिलीवरी ट्रेडिंग में आपको ब्रोकर की तरफ से कोई भी मार्जिन एक्स्ट्रा नहीं मिलता है इसमें जितना आपका कैपिटल है उसी कैपिटल से आपको ट्रेड करना होता है, डिलीवरी ट्रेडिंग को लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट भी हम लोग बोलते हैं बड़े-बड़े इन्वेस्टर जैसे कि राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी शुरुआत की दिनों में ट्रेडिंग से पैसे कमाएं और उन पैसों को मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छी वेल्थ क्रिएट की है, स्टॉक मार्केट में इसके बाद राधा किशन दामनी जी का भी नाम आपने सुना होगा जिनकी कंपनी जैसी कि डी-मार्ट(DMART) का आपने नाम सुना है DMART के मालिक हैं, शेयर बाजार में निवेश करके उन्हें मार्केट से काफी पुंजी कमाई है |

SCALPING ट्रेडिंग –
स्कालपिंग, इंट्रा डे ट्रेडिंग का ही एक हिस्सा है, जिसमें ट्रेडर या निवेशक बहुत छोटे समय 15 से 30 मिनट या आधे से एक घंटे में किसी शेयर को खरीदकर बेच देते हैं. हालांकि, स्कालपिंग ट्रेडिंग बहुत ही प्रोफेशनल ट्रेडर करते हैं. क्योंकि, इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है.

MUTUAL FUND में निवेश करके

म्युचुअल फंड भी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का | अगर आप म्युचुअल फंड में पैसा कमाना चाहते हैं तो ब्रोकर कंपनी आपसे पैसा लेगी और उसे शेयर मार्केट में अपनी सुविधा अनुसार लगा देगी | जिससे आपका बेनिफिट मिलेगा और आपका पैसा धीरे धीरे Grow होने लगेगा |  

ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए

ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं | इसमें जब मार्केट ऊपर जाता है तो आपको कॉल ऑप्शन (CE OPTION )खरीदना होता है , और जब मार्केट निचे जाता है तो आपको पुट ऑप्शन (PE OPTION)खरीदना होता है |

IPO में निवेश करके –

Initial Public Offering यानि IPO के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है | इसके लिए आपको ऐसी कंपनी के IPO में निवेश करना है जो पूंजी जुटाने के लिए शेयर मार्केट में अपना आईपीओ बेच रही है और भविष्य में वह कंपनी आगे बढ़ रही है| 

निष्कर्ष

आप देख सकते हैं कि जिन निवेशकों ने कोरोना महामारी के समय मार्च 2020 में बाजार में हुई बड़ी गिरावट पर पैसा लगाया था आज 4 साल बाद उनका पैसा 3 से 4 गुना तक हो गया है. इसलिए शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए पॉजिशनल या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को सबसे अच्छा माना जाता है. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला का हमेशा वैल्यू और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग पर जोर रहा. उन्होंने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग से काफी पैसा कमाया |

इसे भी पढ़े : Vande Bhart Sleeper Train, जानिए कब होगी लॉन्च, कितना होगा किराया और किस रूट पर चलेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button