Sahara India Refund 2024 : जानिए कैसे मिलेगा Sahara India Refund,कैसे करें आवेदन !

सहारा इंडिया में बहुत से लोगों ने अपना पैसा लगाया था ।पर उनमें से बहुत से लोगों को अभी तक अपना पैसा वापस नहीं मिला है। अगर आपका पैसा भी वहां फसा है तो, और आपको पैसा वापस नहीं मिला, तो आप अब सहारा इंडिया पोर्टल पर जा सकते हैं। यह घोषणा की गई है कि सहारा इंडिया के निवेशक अब ऑनलाइन रिफंड के लिए पात्र हैं।

हाल ही में सहारा इंडिया ने रिफंड के लिए पात्र नामों की एक Sahara India Refund 2024 List जारी की गई है । जिन जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में है उन्हें आने वाले कुछ दिनों में रिफंड मिल सकता है। अगर आपने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है अभी तक तो आप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन अभी पूरी कर दीजिए।

Sahara Indian Refund 2024 किन-किन लोगों को मिलेगा ।

अब बात की जाए,Sahara Indian Refund 2024 किन-किन लोगों को मिलेगा तो समझिए, अगर आपने सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया था तो, अगर अपने सहारा यन यूनिवर्सल मल्टी पर्पस सोसायटी लिमिटेड में निवेश किया था तो, अगर आपने हमारा इंडिया क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश किया था तो, और साथ ही स्टार्ट मल्टी पर्पस को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया था तो, इन चारों में से किसी भी सोसाइटी लिमिटेड में अपने निवेश किया था तो सहारा इंडिया से आपका पैसा वापस आ सकता है।

Sahara Indian Refund 2024 के आवेदन में लगने वाले इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट :

बात की जाए,Sahara Indian Refund 2024 के आवेदन में लगने वाले इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की तो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहकारी समिति का विवरण, समिति की सदस्यता संख्या, निवेश की प्राप्ति का प्रमाण,जामा प्रमाण यह सारे डॉक्यूमेंट आपको आवेदन करने के लिए लगेंगे । अगर आप भी अपना पैसा वापस चाहते हैं ,तो जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिए।

Sahara Indian Refund 2024 के रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Sahara Indian Refund 2024 के आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशिल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर Depositor Registration पर क्लिक करें । और फिर अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के लास्ट के चार अंक दर्ज कीजिए। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे मोबाइल नंबर की ओटीपी को दर्ज करके अपना पंजीकरण पूरा कीजिए और फिर सबमिट कर दीजिए।

Sahara Indian Refund 2024 के आवेदन कैसे करें ?

अब बात की जाए,Sahara Indian Refund 2024 के आवेदन कैसे करें तो , सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल, https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor पर जाना होगा फिर, उसके बाद Depositor login पर क्लिक करें फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर के लास्ट के चार अंक लिखिए। फिर उसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होगी। उसे दर्ज कीजिए और फिर I Agree पर क्लिक कीजिए। फिर अपनी पूरी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरिए। फिर अपना फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड कर लीजिए और एक प्रिंट निकाल लीजिए ।

इसे भी पढ़े : SSC Steno Recruitment 2024 : government job SSC Steno भर्ती का इंतजार अब हुआ खत्म, जानिए पूरी डिटेल्स ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button