Railway travel insurance: 35 पैसे में मिलता है यह बीमा, ₹10 लाख है कवर
Railway travel insurance: रेल दुर्घटना में यात्री की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए बीमा राशि मिलती है, अगर दुर्घटना में रेल यात्री पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो भी कंपनी उसे 10 लाख रुपए देती है, स्थाई विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपए बीमा राशि मिलती है । वहीं घायल होने पर ₹200000 इलाज खर्च के लिए मिलते हैं।
Railway travel insurance:-
रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रियों को मिलता है जो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं, टिकट काउंटर से टिकट बुक करने पर रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं मिलता, साथ ही जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी यहां सुविधा नहीं मिलती है, यह बीमा वैकल्पिक है, यानी इस लेना या ना लेना ये यात्री पर निर्भर करता है।
आईआरसीटीसी छोटी सी कीमत पर वैकल्पिक सेवा के रूप में ई टिकट पर यात्रा बीमा प्रदान करता है, जिसे यात्री को बुकिंग के समय चुनना होगा। ध्यान देगी एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद आप बीमा का चयन नहीं कर सकते हैं, हालांकि आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करते समय यात्रा बीमा खरीदना अनिवार्य नहीं है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक 1 नवंबर 2021 से प्रभावी प्रीमियम 35 पैसे प्रति यात्री पर टैक्स सहित है, यानी रेल यात्रा इंश्योरेंस के लिए यात्री को मात्र 35 पैसे खर्च करने होंगे। बदले में 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।
रेलवे ट्रैक इंश्योरेंस/आईआरसीटीसी क्लेम प्रोसेस और डॉक्यूमेंट:-
- बिमित व्यक्ति या उसे नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बीमा कंपनी के निकटतम कार्यालय में घटना की तारीख से 4 महीने के भीतर क्लेम के लिए आवेदन फार्म जमा करना अनिवार्य है।
- बीमा क्लेम के लिए सभी डीटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर विमित व्यक्ति के पहचान पत्र आदि देना होगा।
- विमित व्यक्ति या उसका नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बीमा कंपनी को क्लेम के संबंध में सभी उचित जानकारी सहायता और सबूत देगा।
क्या है? इंश्योरेंस का फायदा!
अगर आप इस इंश्योरेंस का विकल्प चुनते हैं,तो यात्रा के दौरान अगर आपका कोई कीमती सामान खो जाता है, तो आपके उसे कोई हुए सामान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनियां करती है, इसके अलावा यदि दुर्भाग्य से दुर्घटना का शिकार हुए तो इलाज का खर्चा और दुर्भाग्य रूप से मृत्यु होने पर आश्रितों को मुआवजा में आर्थिक मदद मिलेगी।