MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 : MPESB ग्रुप 3 में निकली बंपर भर्ती,जानिए पदों की डिटेल्स, और कैसे करें आवेदन !
MPESB ने कल 283 पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश ग्रुप 3 की सरकारी नौकरी का आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास आईटीआई से डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं,और इसकी लास्ट डेट 19 अगस्त 2024 है। आवेदन करने के बाद आपको 24 अगस्त 2024 तक कलेक्शन करने की डेट दे सकते हैं।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में आवेदकों के दो चरण होंगे ।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 के कुल पद :
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 के कुल 283 पदों पर भर्ती निकली है । जिसमें सीधी भर्ती 276 पद पर होगी। सीधी भर्ती बैकलॉग पंच पदों पर होगी। संविदा भर्ती दो पदों पर होगी। अगर आप MPESB ITI Training officer Recruitment भर्ती मैं आवेदन करना चाहते हैं तो, आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 के आवेदन करने के लिए आयु सीमा :
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है । और कुछ पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है । आवेदक की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी ।
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन 5 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं ।और इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 है, तो आप जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दे ताकि आपको कोई दिक्कत परेशानी ना हो ।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में आवेदन करने की शुल्क :
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में आवेदन करने की शुल्क SC/ST/OBC/EWS और दिव्यांग कैटिगरी के लोगों को 250 रुपए देना होगा । और सामान्य वर्ग के लोगों को 500 रुपए देना होगा ।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 के आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त 2024 है। फॉर्म भरना 5 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं। MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 की परीक्षा 12 सितंबर 2024 को होगी ।
और अभी तक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी । पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक जिसकी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे होगी । और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से श्याम 5:30 बजे तक होगी जिसकी रिपोर्टिंग टाइम 12:30 बजे होगी।
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में पोस्ट :
MPESB ITI Training officer Recruitment 2024 में , सब इंजीनियर, सहायक मंचित्रकर, टेक्नीशियन एवं अन्य पद पर भर्ती निकली है ।