Aditi Rao & Siddharth Marriage : चोरी छुपे शादी के बंधन में बंधे अदिति और सिद्धार्थ, गुप्त तरीके से रचाई शादी, अदिति सिंपल से लहंगे में लगीं अप्सरा
अभिनेत्री अदिति राव और साउथ अभिनेता सिद्धार्थ दोनों ने की शादी। बताया जा रहा है कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों साल 2021 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। सिद्धार्थ और अदिति ने इसी साल मार्च में सगाई की थी। अब उन्होंने शादी की news देते हुए अपने चाहने वालों को चौंका दिया है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ने 400 साल पुराने तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में चोरी चुप कर शादी कर ली है। अभिनेत्री आदित्री रा तो और अभिनेता सिद्धार्थ दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, तुम मेरे सूरज हो, मेरे चंदा और मेरे सभी सितारे हो।अदिति राव और सिद्धार्थ पहली बार साल 2021 में तेलुगु फिल्म महा समुद्रम की शूटिंग के दौरान मिले थे। और उनकी डेटिंग की खबरें साल 2023 में तब आनी शुरू थी।
अभिनेत्री अदिति राव और साउथ अभिनेता सिद्धार्थ दोनों ने की शादी। बताया जा रहा है कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों साल 2021 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। सिद्धार्थ और अदिति ने इसी साल मार्च में सगाई की थी। अब उन्होंने शादी की news देते हुए अपने चाहने वालों को चौंका दिया है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ने 400 साल पुराने तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में चोरी चुप कर शादी कर ली है।
अभिनेत्री अदिति राव और अभिनेता सिद्धार्थ दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, तुम मेरे सूरज हो, मेरे चंदा और मेरे सभी सितारे हो।अदिति राव और सिद्धार्थ पहली बार साल 2021 में तेलुगु फिल्म महा समुद्रम की शूटिंग के दौरान मिले थे। और उनकी डेटिंग की खबरें साल 2023 में तब आनी शुरू थी।
इससे पहले अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। चार साल साथ रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई। और बात की जाए सिद्धार्थ की तो बता दे की सिद्धार्थ की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी मेघना नरायण से हुई थी। दोनों ने साल 2007 में एक-दूसर से तलाक ले लिया था।
अदिति और सिद्धार्थ की शादी की फोटो सामने आते ही बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में अभिनेत्री अदिति राव का ब्राइडल लुक भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थी। अदिति ने अपने ब्राइडल लुक के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से हटकर एक सिंपल लुक चुना है। उन्होंने उनके इस खास दिन पर जरी और सिक्विन वर्क वाला लाइट लहंगा पिक किया है। अदिति का ये खूबसूरत लहंगा टिपिकल साउथ इंडियन ब्राइड वाली वाइब दे रहा है।
अदिति राव की गोल्ड ज्वैलरी :
अब बात की जाए अदिति राव की गोल्ड ज्वेलरी की तो आईए जानते हैं, अदिति ने अपने ब्राइडल लुक के साथ गोल्ड की ज्वैलरी को पहना था। ये देखने में काफी खूबसूरत और ट्रेडिशनल लग रही है। उन्होंने कानों में गोल्डन झुमके, स्टेटमेंट नेकलेस, पायल और हाथों में गोल्डन कड़े और चूड़ियां पहनी हैं। इसके साथ बालों में गजरा लगाकर लगाया था।
अदिति राव का makeup :
अब बात की जाए अदिति राव के मेकअप की तो आईए जानते हैं, Aditi Rao and Siddharth marriage में अदिति ने अपने खास दिन के लिए मेकअप को एकदम सिंपल रखा है। जहां इस दिन ब्राइड्स हेवी मेकअप लगाना पसंद करती हैं। वहीं अदिति ने अपने मेकअप कोसिंपल ही रखा था। अदिति के इस सादगी भरे अंदाज को देखकर हर कोई उनकी तारीफ पर तारिफ कर है। उन्होंने नो मेकअप लुक को चुना था ।
लाइट मेकअप बेस, शिमरी शटल आईज और न्यूड लिप्स के साथ उन्होंने अपने ओवरऑल मेकअप लुक को कंप्लीट किया है। इसके साथ ही माथे पर लगी छोटी सी बिंदी और हाथों पर चंद्रमा की शेप में लगा आलता उनको और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था।
Aditri Rao & Siddharth marriage relationship :
अदिति राव और सिद्धार्थ की जोड़ी अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स के साथ रिएक्शन भी देती रही है । अदिति और सिद्धार्थ 2023 में, फिल्म ‘एनिमी’ के गाने ‘तुम तुम’ से एक डांस को रीक्रिएट करते हुए एक वायरल वीडियो शेयर किया था ।
जिसने कई फैंस ने भी उनके रिश्ते को लेकर कुछ कमेंट किए थे। अदिति राव और सिद्धार्थ पहली बार साल 2021 में तेलुगु फिल्म महासमुद्राम की शूटिंग के दौरान मिले थे। अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड साथ शादी कर ली है। अभिनेत्री ने एक 400 साल पुराने मंदिर में सिद्धार्थ के साथ सात फेरे लिये। कपल की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं।
Aditri Rao & Siddharth उम्र का फर्क
अदिति राव का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था। बॉलीवुड की अभिनेत्री अदिति राव 37 साल की हैं। और सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को चेन्नई में हुआ था। देखा जाए तो अदिति और सिद्धार्थ की उम्र में 7 साल का फर्क है।
इसे भी पढ़े :Maruti Alto K10 :-Maruti Alto K10,EMI पर कैसे ख़रीदे ,जानिए सारे फीचर्स!