Infinix Inbook Air Pro Plus : भारत में लॉन्च हुआ सबसे हल्का और सबसे पतला, प्रीमियम लैपटॉप, 65W फास्ट चार्जिंग और AI एक्सपीरिएंस

इनफिनिक्स ने भारत में अपना लेटेस्ट लैपटॉप, INBOOK Air Pro Plus लॉन्च कर दिया हैं ।ब्रांड ने यह लेटेस्ट लॉन्च अपनी प्रीमियम पेशकश के रूप में किया है। और इसकी सबसे अच्छी बात यहां है कि इसे 2024 में सबसे पतला और सबसे हल्का 14 इंच ओलेड लैपटॉप बताया जा रहा है। इस लैपटॉप में एआई सुविधाओं के लिए एक डेडीकेटेड कोपायलट बटन का ऑप्शन भी दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

इनफिनिक्स ने भारत में अपना लेटेस्ट लैपटॉप, INBOOK Air Pro Plus लॉन्च कर दिया हैं ।ब्रांड ने यह लेटेस्ट लॉन्च अपनी प्रीमियम पेशकश के रूप में किया है। और इसकी सबसे अच्छी बात यहां है कि इसे 2024 में सबसे पतला और सबसे हल्का 14 इंच ओलेड लैपटॉप बताया जा रहा है। इस लैपटॉप में एआई सुविधाओं के लिए एक डेडीकेटेड कोपायलट बटन का ऑप्शन भी दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

Infinix INBOOK Air Pro Plus के शानदार फीचर्स

आईए जानते हैं Infinix INBOOK Air Pro Plus के शानदार फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी। इनफिनिक्स इनबुक एयर प्रो प्लस की मोटाई केवल 4.5 मिलीमीटर है और इसका वजन 1 किलोग्राम है और यह भारत का सबसे पतला और हल्का ओलेड लैपटॉप बताया जा रहा है। प्रीमियम एल्युमीनियम और मैग्नीशियम एलॉय से बनाया गया यह लैपटॉप, ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ आता है। और बात की जाए इसके लुक की तो यह एस्थेटिक लुक देता है। इसमें आपको 14 इंच का यह लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड, Copilot AI बटन, 120Hz OLED डिस्प्ले और AG ग्लास टचपैड जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Infinix INBOOK Air Pro Plus का डिस्प्ले

आईए जानते हैं Infinix INBOOK Air Pro Plus का डिस्प्ले के बारे में पूरी जानकारी। इसमें आपको 14 इंच OLED स्क्रीन के साथ-साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। और 2.8K रेजॉल्यूशन, 440 निट्स ब्राइटनेस , <0.5ms रिस्पॉन्स टाइम, 100 पर्सेंट DCI-P3, 16:10 ऐस्पेक्ट रेशियो, आई केयर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Infinix INBOOK Air Pro Plus में प्रॉसेसर

आईए जानते हैं Infinix INBOOK Air Pro Plus में प्रॉसेसर के बारे में पूरी जानकारी। Infinix INBOOK Air Pro Plus में आपको 13 जेनरेशन इंटेल कोर i5-1334U SoC प्रॉसेसर, 10-कोर, 12 थ्रेड, 4.6GHz मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी दिया जाता है। Infinix INBOOK Air Pro Plus में इंटेल आइरिस Xe GPU के साथ आता है। Infinix INBOOK Air Pro Plus में रैम और स्टोरेज की बात कर तो इसमें आपको 16GB LPDDR4X रैम और 512GB M.2 NVMe SSD इंटरनल स्टोरेज दी जाती है।

Infinix INBOOK Air Pro Plus बैटरी

आईए जानते हैं Infinix INBOOK Air Pro Plus बैटरी के बारे में पूरी जानकारी। 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ आपको 57Wh की बैटरी दी जाती है और USB टाइप-C पोर्ट भी दिया जाता है।

Infinix INBOOK Air Pro Plus की कीमत

आईए जानते हैं Infinix INBOOK Air Pro Plus की कीमत के बारे में पूरी जानकारी। बात की जाए इसकी कीमत की तो Infinix ने INBOOK Air Pro Plus लैपटॉप सिंगल 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन में आता है। इसकी कीमत 49,990 रुपये रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में यह लैपटॉप 22 अक्टूबर 2024 के दिन दोपहर 12 बजे से बिक्री की जाएगी।

इसे भी पढ़े : Renault Kwid : मात्र 9,001 रुपए में लेकर आए Renault Kwid कार जो कि आपको एक 1BHK फ्लैट के रेंट से भी काम में मिल रही है

इसे भी पढ़े : Bajaj Pulsar 125 : इस दिवाली और दशहरे पर खरीदें Bajaj Pulsar 125 बाइक और बचाएं अपने ₹10000, चलिए जानते हैं कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button