Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक 2024 : Xiaomi SU7 EV कार 50,000 कार बिकी की मात्रा 27 मिनट के अंदर, जानिए क्या है खासियत इस कार की!
Xiaomi ने हाल ही में अभी अपनी इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 लॉन्च किया था । चीन में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि चीन में जब 28 मार्च को कार लॉन्च की गई थी । तो उसके 24 घंटे के बाद ही 88000 यूनिट्स से भी ज्यादा बिक गए थे ।
SU7 EV का कहना है कि, जब 28 मार्च को ये कार लॉन्च की गई थी । उसके 27 मिनट के अंदर 50000 लोगों के द्वारा कर बुक की गई थी । और लॉन्च के 24 घंटे के अंदर ही 88989 बुकिंग भी हुई थी । लोगों का कहना है कि, SU7 EV कार चीन में Tesla & BYD कार को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है ।
Xiaomi SU7 कार की कीमत :
Xiaomi SU7 कार की कीमत की बात करें तो,Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत, 2,15,900 युआन मतलब 24.90 लाख रुपए हैं । Xiaomi SU7 की चार वेरिएंट है । एंट्री लेवल वेरिएंट,प्रो वेरिएंट, मैक्स वेरिएंट, लिमिटेड फाउंडर एडिशन है।
Xiaomi SU7 कार के फीचर्स :
Xiaomi SU7 कार के फीचर्स की बात करें तो, Xiaomi SU7 कार की लंबाई 4,997 mm और चौड़ाई 1,455 mm और व्हीलबेस 3,000 mm हैं।
Xiaomi SU7 फुल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देने का Xiaomi कंपनी दावा करती है । Xiaomi SU7 में CATL की दो साइज की बैटरी है । एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी भी मिलती है। वही टॉप ऑन द लाइन वेरिएंट में 101 kWh बैटरी भी मिलती है। बताया जा रहा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर की रेंज देगी ।
लॉन्च इवेंट में बताया गया था कि, सबसे अच्छी दिखने वाली कर चलाने में भी आसान हो, स्मार्ट और अच्छी क्वालिटी की कार हो।
Xiaomi SU7 कार के कलर :
Xiaomi SU7 कार के कलर की बात करें तो, Xiaomi SU7 कार नौ कलर में लॉन्च हुई है। कार की खूबसूरती की बात करें,तो कार दिखने में बहुत ही सुंदर और शानदार है।
इसे भी पढ़े : Sony ps5 pro : Sony ps5 pro के शानदार फीचर्स, कीमत और कब होगा लॉन्च, जानिए पूरी जानकारी!
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार ड्राइविंग रेंज इन किलोमीटर :
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार ड्राइविंग रेंज की बात करें तो,Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार को मात्र एक बार चार्ज करने पर 668 किलोमीटर तक रेंज देती है, और दूसरे में 800 किलोमीटर तक रेंज देखने को मिलेगी है। Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार मे काफी अच्छी रेंज देखने को मिली है ।
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी :
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की बात करें तो, SU7 में 73.6 kWh & SU7 Max में 101 kWh की बैटरी रहेगी ।
इसे भी पढ़े : Maruti WagonR:- मात्र 1 लाख रुपये में खरीदें Maruti WagonR शानदार Maruti WagonR कार माइलेज,जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल!
इसे भी पढ़े : Hero Xtreme 125R bike EMI plan’s : अब मात्र 3,237 रुपए में खरीदिए Hero Xtreme 125R बाइक EMI पर , जानिए पूरी जानकारी !