iPhone 16 : जानिए iPhone 16 के AI feature और लॉन्चिंग डेट !
Apple लेकर आ गया है iPhone 16 नए और शानदार फीचर्स के साथ । iPhone 16 सीरीज के लांच होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, पिछले कुछ साल की तरह iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max प्रीमियम डिजाइन के स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है ।
iPhone 16 कैमरा मॉड्यूलर, डिस्प्ले,BRS टेक्नोलॉजी, बिल्ड क्वालिटी, एफिशिएंसी, और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी ।
iPhone 16 की लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एप्पल के ट्रेंड्स को देख कर ऐसा लगता है कि, कंपनी iPhone 16 को सितंबर में लॉन्च करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि iPhone 16 इसे 10 सितंबर को लॉन्च कर सकती है ।
iPhone 16 के फीचर्स :
एप्पल कंपनी ने जून में वाइल्ड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में बाताया था कि एप्पल इंटेलिजेंस कि इसमें ChatGPT , proof reading tools, टोल में टैक्स को रिराइट करना, और iPhone 16 के नए फीचर्स जैसे : पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड रिक्वेस्ट पर जवाब देना, और इमेज और इमोजीस जनरेट करना, जैसे कई AI features शामिल है ।
इसे भी पढ़े :Google pixel 9 Pro 2024 : Google pixel 9 Pro 13 अगस्त को लॉन्च होने वाला है, जानिए इसके शानदार फीचर्स !
iPhone 16 का कैमरा :
iPhone 16 के कैमरे की बात करे तो,iPhone 16 pro max के कैमरे में 48 MP का अल्ट्रा वाइल्ड लेंस दिया जाएगा। और साथ ही iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोन के साथ आ सकता है।
iPhone 16 के सामने के कैमरे की बात करें तो, सामने के कमरे में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा । और साथ ही पीछे का कैमरे की बात करें तो, पीछे तीन कमरे दिए जाएंगे जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल, और तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का होगा।
iPhone 16 की स्क्रीन :
iPhone 16 की स्क्रीन साइज की बात कर तो, iPhone 16 मे 6.1 इंच स्क्रीन में आएगा। और iPhone 16 pro max और iPhone 16 pro का स्क्रीन साइज iPhone 16 pro max का 6.3 इंच की स्क्रीन होगी। iPhone 16 pro का 6.2 इंच की स्क्रीन होगी।
iPhone 16 pro की लॉन्चिंग डेट :
iPhone 16 pro की लॉन्चिंग डेट, अभी हाल ही में iPhone 16 pro को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। अनुमान हैं की iPhone 16 pro को इंडिया में 10 सितंबर को लांच किया जाएगा । और इस फोन की बिक्री 20 सितंबर 2024 से शुरू हो सकती है ।
iPhone 16 pro की बैटरी :
iPhone 16 pro की बैटरी की बात करें तो, लीक हुई जानकारी के अनुसार , 20 घंटे वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे ऑडियो प्लेबैक दिया जा सकता हैं |
iPhone 16 pro की स्टोरेज :
iPhone 16 pro की स्टोरेज की बात करे तो, iPhone 16 pro में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा ।